27 नदी, 3200 किमी, 50 पर्यटक स्थल... MV गंगा विलास की पहली यात्रा पूरी

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज भारत का एमवी गंगा विलास मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पूरी करते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रूज को उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर 13 जनवरी को रवाना किया था।

अपनी यात्रा के दौरान एमवी गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे 5 राज्यों से होते हुए पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के ढाका पहुंचा। इसके बाद ढाका के रास्ते होते हुए 17 फरवरी को असम पहुंचा। इस दौरान गंगा विलास ने भारत की 27 नदियों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय की।

एमवी गंगा विलास की इस पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड से आए पर्यटक सवार थे जिन्होंने भारत की विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों का नजारा किया।

यात्रा के समापन पर स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, श्रीपद येसो नाइक और रामेश्वर तेली मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस लग्जरी क्रूज के तीन डेक में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। पहले टूर  में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों ने पूरी सफर के लिए बुकिंग कराई थी।