स्टडी वीजा की चिंता अधिकारियों तक पहुंची, उच्चायोग हरकत में आया

कनाडा भारतीय छात्रों के लिए पढ़ने के लिहाज से लोकप्रिय स्थलों में से एक है लेकिन इन दिनों वीजा मिलने में हो रही देरी उनकी चिंता का एक बड़ा सबब है। प्रतीक्षा बढ़ती जा रही है। अब भारत में कनाडा के उच्चायोग ने छात्रों की इस पीड़ा पर ध्यान दिया है। उच्चायोग ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय छात्रों में इस कारण होने वाली पीड़ा और कुंठा को समझता है लिहाजा वीजा मिलने की प्रक्रिया में होने वाली देरी को कम करने में जुटा है।

हाल ही में कनाडा उच्चायोग ने इस संकट को लेकर कई ट्वीट किए और कहा कि भले ही हजारों भारतीय छात्रों को हर सप्ताह वीजा मिल रहे हैं लेकिन फिर भी आयोग देरी को कम करने की कोशिश में लगातार प्रयासरत है।