कनाडा भारतीय छात्रों के लिए पढ़ने के लिहाज से लोकप्रिय स्थलों में से एक है लेकिन इन दिनों वीजा मिलने में हो रही देरी उनकी चिंता का एक बड़ा सबब है। प्रतीक्षा बढ़ती जा रही है। अब भारत में कनाडा के उच्चायोग ने छात्रों की इस पीड़ा पर ध्यान दिया है। उच्चायोग ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय छात्रों में इस कारण होने वाली पीड़ा और कुंठा को समझता है लिहाजा वीजा मिलने की प्रक्रिया में होने वाली देरी को कम करने में जुटा है।
(1/5) ⚠️ Visa applicants – We know that a large number of you have experienced significant wait times with your applications. We understand many have not received visa decisions and have had to adjust travel plans, despite having applied several weeks or months in advance. pic.twitter.com/V2eWxwnmqZ
— Canada in India (@CanadainIndia) August 18, 2022
हाल ही में कनाडा उच्चायोग ने इस संकट को लेकर कई ट्वीट किए और कहा कि भले ही हजारों भारतीय छात्रों को हर सप्ताह वीजा मिल रहे हैं लेकिन फिर भी आयोग देरी को कम करने की कोशिश में लगातार प्रयासरत है।