भारत और विश्व के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका, शैटर समिट में बोले वक्ता
अमेरिका के विदेश विभाग और शैटर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर पहली बार यूएस-इंडिया एलायंस शैटर शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग की उप सचिव वेंडी शरमन ने कहा कि महिलाएं न केवल भारत में बल्कि हर जगह तेजी से विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। भारत और दक्षिण एशिया में महिला उद्यमियों को 21वीं सदी की जरूरत के मुताबिक डिजिटल कौशल से लैस करने में अमेरिका काफी मदद कर रहा है।
Wonderful to partner with @StateDept @USAID @GWtweets and the Shatter Foundation in putting together a stellar summit featuring @DeputySecState @State_SCA @Surgeon_General @neeratanden and an eclectic mix of experts touching on women empowerment and getting more women in STEM. pic.twitter.com/3Nie54cbBq
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) January 27, 2023
शिखर सम्मेलन में भारत की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने भी हिस्सा लिया। 26 जनवरी को आयोजित शिखर सम्मेलन में वेंडी शरमन ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले एक रिसर्च में अनुमान लगाया गया था कि लैंगिक समानता से 2025 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 770 बिलियन अमरीकी डालर का योगदान हो सकता है। सोचिए कि अगर इतनी बड़ी राशि जीडीपी में जुड़ जाएगी तो यह भारत के आने वाले कल की सूरत बदलकर रख देगी। यह सबसे अच्छा निवेश साबित होगा।