जोश कौल दूसरी बार बने विस्कॉन्सिन के अटॉर्नी जनरल, इन भारतीयों ने भी लहराया परचम
विस्कॉन्सिन के अटॉर्नी जनरल जोश कौल ने दूसरा कार्यकाल जीतकर राज्य के शीर्ष वकील की हैसियत बरकरार रखी है। कौल ने एरिक टोनी को मात दी। जोश कौल (41) राज कौल और पूर्व अटॉर्नी जनरल पेग लॉटेंश्लैगर के बेटे हैं। उनके सौतेले पिता बिल रिपल पुलिस अधिकारी थे। भारतीय मूल के कई अन्य अमेरिकियों ने भी अहम जीत हासिल की है।
I’m grateful that Wisconsinites have put their trust in me to serve as AG for another four years. I look forward to the work ahead of us as we continue to deliver results and work to build safer and stronger communities across the state.
— Josh Kaul (@JoshKaulWI) November 9, 2022
Thank you, Wisconsin! pic.twitter.com/yT7wi7ihUI
मिलवॉकी जर्नल सेंटीनेल के मुताबिक गैर आधिकारिक तौर पर 99 फीसदी आए नतीजे कहते हैं कि कॉल ने 4000 वोटों की बढ़त हासिल की। कौल और टोनी के बीच राज्य में गर्भपात प्रतिबंध और मिलवॉकी में अपराध की ऊंची दर को कम करने के रास्तों को लेकर मतभेद प्रमुख मुद्दे थे। जीत के बाद कौल ने विस्कॉन्सिनवासियों का आभार जताया।