California Crash : पत्नी के आरोप ने दुर्घटना को और भयावह बनाया

उत्तरी कैलिफोर्निया में अपने परिवार को चट्टान से नीचे गिराने के आरोपी व्यक्ति की पत्नी का कहना है कि उसका पति उदास था और उसे मनोवैज्ञानिक पड़ताल की दरकार थी। पासाडेना के रहने वाले आरोपी की पत्नी का यह भी कहना है कि उसके पति का इरादा पूरे परिवार की जान लेने का था। यह जानकारी एक नए सर्च वारंट हलफनामे में सामने आई है।

एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी धर्मेश पटेल की पत्नी नेहा ने बचावकर्ताओं से बार-बार कहा कि उसके पति ने दो बच्चों समेत हत्या के इरादे से जानबूझकर चट्टान से गिराया। दिलचस्प यह है कि इस हादसे में आरोपी धर्मेश, उसकी पत्नी नेहा और उनके दोनों बच्चे (4 और 7 वर्ष) सही सलामत बच गए। जांचकर्ता अधिकारी के मुताबिक चारों की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था।

दूसरी तरफ रेडियोलॉजिस्ट धर्मेश ने कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल को बताया कि वह टायर की जांच के लिए सड़क से उतर गया था जबकि नेहा पटेल का कहना है कि उसके पति ने उदासी में कहा था कि वह अब चट्टान पर गाड़ी गिराने वाला है और फिर उसने वही किया।

हादसे में धर्मेश भी घायल हुआ था और उसे गहरी चोटें आई थीं। जब वह उन चोटों से उबर रहा था तब उसका इंटरव्यू लिया गया जो वारंट हलफनामे में शामिल है। वेबसाइट के अनुसार इंटरव्यू में धर्मेश ने बताया कि चट्टान से गिरने से कुछ समय पहले उसकी पत्नी चिढ़ गई थी क्योंकि वह सैन मेटो काउंटी में उसके भाई के घर लॉस एंजिलिस में ड्राइव करने से पहले रुकना नहीं चाहती थी। जब धर्मेश से यह पूछा गया कि क्या उसके दिमाग में आत्महत्या जैसा कुछ चल रहा था तो उसके कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

#TeslaModelY #CaliforniaHighwayPatrol #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad