अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी समाचार और एंटरटेनमेंट कंपनी वाइस से जुड़े पत्रकार वाइस अंगद सिंह को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे से कथित तौर पर डिपोर्ट कर दिया गया। यह दावा गुरुवार को पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों ने किया है। उनके परिवार के अनुसार, अंगद सिंह बुधवार रात 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और तीन घंटे के अंदर उन्हें अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि सिंह परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया।
उनके परिवार के अनुसार अंगद सिंह ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर एक डॉक्युमेंट्री भी बनाई थी। परिवार को आशंका है कि उस डॉक्यूमेंट्री से नाराज होकर सरकार ने ये कदम न उठाया हो। भारत में दलितों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने के चलते एक पत्रकार के रूप में उनके वीजा अनुरोध को हाल ही में खारिज कर दिया गया था। अब, वह परिवार से मिलने के लिए आ रहा थे और उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें वापस भेज दिया गया।
इस अमेरिकी सिख पत्रकार को दिल्ली एयरपोर्ट से क्यों डिपोर्ट कर दिया गया?
अंगद सिंह बुधवार रात 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और तीन घंटे के अंदर उन्हें अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया।
