महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वालीं गायत्री अब फिर से है चर्चा में

भारतीय मूल की गायत्री पटेल अब अमेरिकी विदेश नीति और अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए स्वतंत्र सलाहकार बनाए जाने को लेकर चर्चा में हैं। पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार महिला शरणार्थी आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष गायत्री को महिलाओं के अधिकारों से जुड़े मुद्दे और लैंगिक समानता में लगभग 20 वर्षों का अनुभव है।

वह पहले ‘केयर यूएसए’ में जेंडर एडवोकेसी के निदेशक के रूप में काम कर चुकी हैं। जहां उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, लिंग-आधारित हिंसा और मानवीय आपात स्थितियों में लैंगिक समानता पर काम किया। द यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन ऑफ द नेशनल कैपिटल एरिया (UNA–NCA) की वेबसाइट पर दिए गए उनके परिचय के अनुसार अपनी भूमिका में वह मौलिक महिला उद्यमिता और आर्थिक सशक्तिकरण अधिनियम को लागू करने और अमेरिका में नारीवादी विदेश नीति के ढांचे के प्रयासों का नेतृत्व करती हैं।

‘केयर यूएसए’ में शामिल होने से पहले उन्होंने अमेरिकी विदेश विभाग को विभिन्न मानवाधिकारों और मानवीय मुद्दों पर सलाह देने में लगभग 10 साल बिताए। उन्होंने सालाना अमेरिकी मानव तस्करी रिपोर्ट का सह-लेखन भी किया है। उन्होंने विश्व स्तर पर मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सल आवधिक समीक्षा पोर्टफोलियो का प्रबंधन किया है।

इसके अलावा वह अफ्रीका मध्य पूर्व शरणार्थी सहायता (AMERA) संगठन में कानूनी प्रोग्रामिंग के निदेशक के रूप में काम कर चुकी हैं। यह संगठन शरणार्थियों और मिस्र के काहिरा में शरण मांगने वाले लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करता है। अमेरा में गायत्री ने यौन और लिंग-आधारित हिंसा के शरणार्थी बचे लोगों के लिए न्याय और सामाजिक सेवाओं तक पहुंच के उद्देश्य से कार्यक्रमों का नेतृत्व किया था।

गायत्री लिंग समानता, मानवाधिकारों और मानवतावाद पर केंद्रित कई संगठनों का नेतृत्व कर रही हैं। वह विश्व स्तर पर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के संगठन की सह-अध्यक्ष, यूएन एसोसिएशन-नेशनल कैपिटल एरिया के बोर्ड में उपाध्यक्ष और वैश्विक समानता परिषद की सलाहकार समिति की सदस्य हैं। वह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और समानता के लिए बनाए गए संगठन CWEEE की संस्थापक सदस्य रह चुकी हैं। ‘गर्ल्स नॉट ब्राइड्स यूएसए’ के सह-अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुकी हैं। वह वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए नारीवादी विदेश नीति के लिए गठबंधन की संचालन समिति में भी काम कर रही हैं।

वर्ष 2021 में पटेल को जेंडर पॉलिसी में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की अराजनीतिक सूची में जगह दी गई थी। गायत्री को नागरिक समाज के प्रतिनिधि के रूप में महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए चुने जाने के लिए सम्मानित किया गया था। गायत्री पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों और मानवीय कानून पर ध्यान केंद्रित करने के साथ अमेरिकन यूनिवर्सिटी के वाशिंगटन कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की डिग्री, अमेरिकन यूनिवर्सिटी के स्कूल फॉर इंटरनेशनल सर्विस से मास्टर डिग्री और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में माउंट होलियोक कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Gayatri_Patel #america #woman #gender