'बंगा का अध्यक्ष बनना भारतीय-अमेरिकियों की सफलता का एक और गौरवपूर्ण अध्याय'

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को विश्व बैंक का 14वां अध्यक्ष चुना गया है। वह अगले महीने 2 जून से वर्ल्ड बैंक का कामकाज संभाल लेंगे। बंगा अगले 5 साल तक इस पद पर बने रहेंगे। वह डेविड मलपास की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल फरवरी में पद छोड़ने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (USISPF) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा है कि अजय बंगा का विश्व बैंक का अध्यक्ष बनना भारतीय-अमेरिकियों की सफलता की कहानी में एक और गौरवपूर्ण अध्याय है। बंगा USISPF के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। अघी ने कहा कि अजय का नेतृत्व ऐसे समय में आया है जब वैश्विक समुदाय जलवायु परिवर्तन से निपटने, वित्तीय समावेशन की दिशा में काम करने, लैंगिक समानता हासिल करने और विकसित एवं उभरते बाजारों के बीच की खाई को पाटने के लिए तत्काल समाधान तलाश रहा है। अघी ने बंगा को बधाई देते हुए कहा कि उनका नेतृत्व इन तमाम चुनौतियों के साथ ही विकसित और उभरते बाजारों के बीच की खाई को पाटने जैसे अहम मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण होगा।

अघी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी समझते हैं कि बंगा की गहरी विशेषज्ञता और वित्तीय समावेशन, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और जलवायु वित्त के क्षेत्र में अमूल्य साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा स्पष्ट विश्वास है कि फॉर्च्यून 250 कंपनियों में प्रमुख नेतृत्व पदों पर अजय की गहरी विशेषज्ञता उन्हें बहुपक्षीय संस्थान का प्रभार लेने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में रखती है। उनके पिछले कामों से पता चलता है कि वह एक परिवर्तनकारी हैं और लीक से हटकर समाधान प्रदान करेंगे।

63 वर्षीय अजय बंगा का जन्म भारत में हुआ है। उनके पिता सेना में अफसर थे। उन्होंने जालंधर और शिमला में स्कूल की पढ़ाई की। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से MBA किया। 1981 में वह नेस्ले इंडिया से बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जुड़े और 13 साल के अंदर ही मैनेजर बन गए।

इसके बाद वह पेप्सिको के रेस्टोरेंट डिवीजन का हिस्सा बने। बंगा ने भारत में पिज्जा हट और KFC के लॉन्च में बड़ी भूमिका निभाई। 1996 में वह सिटी ग्रुप के मार्केटिंग हेड बने। 2000 में सिटी फाइनेंशियल के प्रमुख नियुक्त किए गए। 2009 में मास्टरकार्ड के CEO बने। 2016 में बंगा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

#AjayBanga #USISPF #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad