दुबई, संयुक्त अरब अमीरात का एक शानदार शहर। वैसे तो दुबई में पूरे साल भर ही टूरिस्ट घूमने-फिरने के लिए आते रहते हैं। लेकिन इस दिवाली दुबई ने रोशनी के इस त्योहार को खास तरीके मनाने की तैयारी की है। हैरतअंगेज आतिशबाजी के अलावा लोग यहां बॉलिवुड पार्क में दोस्तों-परिवार के साथ बॉलिवुड स्टाइल में दिवाली मना सकते हैं। दुबई मॉल के वॉटरफ्रंट प्रोमेनेड में भी आपकी यात्रा को रंगीन बनाने के खासे इंतजाम हैं। इसके अलावा दुबई में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप छुट्टियों को हमेशा को यादगार बना सकते हैं। आइए बताते हैं, ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में-
इस बार दुबई की दिवाली में होगी खुशियों की आतिशबाजी, ऐसे लें पूरा आनंद
हैरतअंगेज आतिशबाजी के अलावा लोग यहां बॉलिवुड पार्क में दोस्तों-परिवार के साथ बॉलिवुड स्टाइल में दिवाली मना सकते हैं। दुबई मॉल के वॉटरफ्रंट प्रोमेनेड में भी आपकी यात्रा को रंगीन बनाने के खासे इंतजाम हैं।