भारत में अपना कामकाज क्यों फैलाना चाहती है यह अमेरिकी कंपनी, क्या है योजना
कैलिफोर्निया की डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन सॉल्यूशंस कंपनी (UTS) ने भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित अपने केंद्र में कार्य बल को 6000 कर्मचारियों तक बढ़ाने का निर्णय किया है। बीते कुछ समय से यूएसटी को लगातार विस्तार करते हुए देखा गया है। फरवरी 2020 के बाद से कंपनी 2000 से अधिक कर्मचारियों को जोड़ चुकी है।
कंपनी की त्वरित विकास रणनीति के तहत UTS बेंगलुरु केंद्र की योजना साल 2023 तक कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करके 12 हजार तक करने की है। प्रौद्योगिकी कंपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए भारत में अपनी स्थानीय मौजूदगी को बढ़ाने के लिए योजना तैयार कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगले 18 से 24 महीनों में बेंगलुरु सेंटर नौकरियां देना शुरू करेगा।