पूर्व प्रमुख ने ट्विटर की नई नीति पर क्यों उठाए सवाल, क्या हैं उनके सुझाव?

ट्विटर के लिए बनाए गए नए नियमों की वजह से बीते दिन कई मशहूर हस्तियों ने अपना ब्लू टिक खो दिया। इस तरह सितारे भी ट्विटर पर एक आम आदमी की सूची में शामिल हो गए। इस बीच ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने ट्विटर की नई सत्यापन नीति पर कई सवाल खड़े किए हैं। माहेश्वरी ने कहा है कि कई मशहूर हस्तियों ने उनसे संपर्क किया कि उनकी ट्विटर उपस्थिति पर नियंत्रण नहीं है।

एलन मस्क को लिखे एक पत्र में माहेश्वरी ने कहा कि रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस, एआर रहमान, वीर दास और राम चरण जैसी हस्तियों और रचनाकारों का योगदान भारत में ट्विटर की सफलता में महत्वपूर्ण रहा है। लेकिन हाल ही में सत्यापन नीति में बदलाव को लेकर इन हस्तियों से कोई परामर्श नहीं किया गया था। माहेश्वरी के अनुसार नीति में बदलाव के कारण इन हस्तियों की डिजिटल प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है। माहेश्वरी ने मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि ट्विटर की क्षमता बहुत ज्यादा है, क्योंकि इसने विचारों को साझा करने की दुनिया में एक बड़ी जगह बनाई है।

माहेश्वरी का कहना है कि हालांकि तब बहुत दुख हुआ जब मुझे पता चला कि मशहूर हस्तियों जिनका योगदान भारत में ट्विटर की सफलता के लिए अहम रहा है, उनसे वेरिफिकेशन के संबंध में हाल के नीतिगत बदलावों पर सलाह नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि भारत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ऑस्कर विजेता एआर रहमान, हास्य कलाकार वीर दास और ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर के फेम राम चरण समेत इन सभी की डिजिटल प्रतिष्ठा और प्रशांसकों पर सीधा असर पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि जबरदस्त विरोध के बाद शीर्ष हस्तियों के ब्लू टिक सत्यापन को बहाल कर दिया गया है, लेकिन ट्विटर पर उनके विश्वास को हुआ नुकसान दूरगामी है। इनमें से कई हस्तियों को उनकी तरफ से व्यक्तिगत रूप से मंच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इसे सही करने के लिए मनीष माहेश्वरी ने मस्क के कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर सेलिब्रिटी के साथ दोबारा विश्वास बहाल करे। किसी भी नीतिगत बदलाव को लागू करने से पहले इन लोगों को चर्चा में जरूर शामिल करें।

उन्होंने आगे कहा कि यूजर वेरिफिकेशन के लिए फीस लेना जरूरी है। लेकिन ये प्राइमरी मोनेटाइजेशन का तरीका नहीं होना चाहिए, वो भी तब जब आपके पास अपने यूजर्स को मुफ्त में देने के लिए बहुत कुछ हो। उन्होंने एलन मस्क को सुझाव दिया कि उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी कू की तरह गैर-अंग्रेजी बोलने वाले दर्शकों के लिए ट्विटर का विस्तार करना चाहिए।

#Indiandiaspora #Diaspora #Indian #India #New_India_Abroad #india_Abroad #Twitter #musk #maheshwari