ऑस्ट्रेलिया की इस 'गैलरी' का पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्यों किया जिक्र

भारतीय संस्कृति और धार्मिक भारत की झलकियां दुनिया के कई देशों में देखने को मिलती हैं। लेकिन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'दि सेक्रेड इंडिया गैलरी' अपने आप में खास है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने हालिया 'मन की बात' कार्यक्रम में भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाली इस गैलरी का जिक्र किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने वृंदावन की यात्रा की थी और कान्हा की भूमि की सुंदरता और दिव्यता से इतना प्रभावित हुई थी कि वह यह सुंदरता अपने साथ अपने घर ले गईं। अब वह वृंदावन की शिक्षाओं को ऑस्ट्रेलिया में प्रसारित कर रही हैं। वृंदावन पूरी दुनिया के लोगों को आकर्षित करता है।