भारतीय संस्कृति और धार्मिक भारत की झलकियां दुनिया के कई देशों में देखने को मिलती हैं। लेकिन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'दि सेक्रेड इंडिया गैलरी' अपने आप में खास है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने हालिया 'मन की बात' कार्यक्रम में भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाली इस गैलरी का जिक्र किया था।
In Mann Ki Baat today, Prime Minister @NarendraModi lauded the role played by Sacred India Gallery in connecting Australia with India! #MannKiBaat pic.twitter.com/010QXarca2
— India in Australia (@HCICanberra) November 28, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने वृंदावन की यात्रा की थी और कान्हा की भूमि की सुंदरता और दिव्यता से इतना प्रभावित हुई थी कि वह यह सुंदरता अपने साथ अपने घर ले गईं। अब वह वृंदावन की शिक्षाओं को ऑस्ट्रेलिया में प्रसारित कर रही हैं। वृंदावन पूरी दुनिया के लोगों को आकर्षित करता है।