जयशंकर से क्यों मिलने पहुंचे कनाडा के सांसद चंद्रकांत आर्य
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रकांत आर्य ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। आर्य ने विदेश मंत्री से कनाडा और भारत के बीच प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौते यानी अर्ली प्रोग्राम ट्रेड एग्रीमेंट (ETPA) में तेजी लाने के अनुरोध किया।
Glad to meet Chandrakanth Arya, Member of Parliament, Canada.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 11, 2023
Value his contribution to building a stronger relationship between India and Canada. pic.twitter.com/YZBvMEw57Z
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा कि कनाडा के सांसद चंद्रकांत आर्य से मिलकर खुशी हुई। भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंध बनाने में उनके योगदान की हम प्रशंसा करते हैं। वहीं कनाडाई सांसद ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए जयशंकर के साथ अपनी चर्चा के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि यह मुलाकात पिछले दिनों हुई थी। आर्य ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर बेहद खुशी हुई। हमने कनाडा-भारत के बीच रिश्तों को लेकर चर्चा की। मैंने उनसे ETPA में तेजी लाने के लिए अनुरोध किया है।
It was a pleasure to meet India’s foreign minister Dr. S. Jaishankar @DrSJaishankar
— Chandra Arya (@AryaCanada) July 11, 2023
We discussed Canada India relations. I requested him to expedite the Early Progress Trade Agreement between Canada and India.
Earlier I had good conversation with the High Commissioner for… pic.twitter.com/9pPizW3ISg
आर्य ने आगे लिखा कि इससे पहले मैंने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके के साथ भी बातचीत की थी। कनाडा में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया सहित भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के विशेषज्ञों की एक टीम से भी मुलाकात की। इसके अलावा कनाडा और भारत के व्यापार संबंधों से संबंधित मुद्दे विशेषकर परियोजनाओं और संभावनाओं पर इंडो कैनेडियन बिजनेस चैंबर की सीईओ नादिरा हामिद और भारत में कनाडाई वरिष्ठ व्यापार आयुक्त एनाबेले लारौचके साथ भी अलग से चर्चा की थी। आखिरी में आर्य ने कहा कि कुल मिलाकर नई दिल्ली की एक यात्रा के दौरान यह एक उत्पादक यात्रा थी।
उल्लेखनीय है कि आर्य कनाडा में खालिस्तान का पुरजोर विरोध करते रहते हैं। बीते दिन खालिस्तानी समर्थकों के भारतीय राजनियकों को हत्यारा करार देने वाले उत्तेजक पोस्टरों की निंदा की थी और कहा था कि सांप घर के आंगन में आ गया है और सिर उठाकर फुंफकार रहा है। कनाडा में खालिस्तानी हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं। ये लोग एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और हिंसा व नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।