कौन है वो शख्स जिसने न्यूयॉर्क से उड़ी फ्लाइट में महिला के ऊपर कर दिया पेशाब?
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना हुई है। नशे में धुत एक शख्स ने उड़ते विमान के अंदर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया। यह घटना बिजनेस क्लास में हुई। हैरानी की बात ये है कि एयरलाइंस ने उस शख्स को बिना कार्रवाई के उस वक्त जाने भी दिया। हालांकि मामला गरमाने के बाद एयर इंडिया ने उस शख्स पर 30 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी एयरलाइंस से इस मसले पर रिपोर्ट मांगी है।
Who is that male passenger in Air India's business class? Why is the Indian media not finding this out?
— Ashok Swain (@ashoswai) January 4, 2023
यह वाकया 26 नवंबर को हुआ था। फ्लाइट के दौरान इस शख्स ने सभी मर्यादा पार कर दी थीं। मामला तब जाकर खुला जब पीड़ित महिला ने एयर इंडिया समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा। लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स कौन है, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उस शख्स की पहचान उजागर करने की मांग उठ रही है। स्वीडन में रह रहे भारतीय मूल के अशोक स्वैन ने भी ट्वीट में सवाल उठाया कि एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में वो कौन था? भारतीय मीडिया उसका नाम पता क्यों नहीं कर रही है?