Skip to content

ChatGPT को आकार देने वाली मीरा के हाथ OpenAI की कमान, जानें खासियतें

ओपनएआई में मीरा मुराती ने चैटजीपीटी और DALL-E जैसे क्रांतिकारी प्रोडक्ट के डेवलपेंट की जिम्मेदारी संभाली। अब उन्हें अंतरिम सीईओ बनाया गया है। आइए बताते हैं 34 वर्षीय मीरा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

मीरा मुराती। फोटो सोशल मीडिया

एआई जगत की दिग्गज कंपनी ओपनएआई ने अपने सह-संस्थापक और सीईओ सैम अल्टमैन को हटा दिया है। इसी के साथ कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। आइए बताते हैं 34 वर्षीय मीरा मुराती के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

  • मीरा का जन्म अल्बानिया में हुआ है। उनके माता-पिता अल्बानियाई थे। हालांकि उनकी पढ़ाई कनाडा में हुई।
  • मीरा मुराती मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई के दौरान हाइब्रिड रेसकार बनाई थी।
  • स्कूल में रहते हुए भी वह काफी होनहार थीं। उन्होंने गोल्डमैन सैक्स में इंटर्नशिप भी की है।
    2018 में ओपनएआई में शामिल होने से पहले वह टेस्ला में काम करती थीं।
  • टेस्ला में रहने के दौरान उन्होंने मॉडल एक्स कार और हाथ व उंगली को ट्रैक करने के लिए कंप्यूटिंग सिस्टम लीप मोशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • मीरा मुराती ने टेस्ला में वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक के रूप में तीन साल तक काम किया था।
  • मीरा को ओपनएआई ने वाइस प्रेसिडेंट के रूप में हायर किया था। उन्हें पिछले साल ओपनएआई का सीटीओ बनाया गया था।
  • ओपनएआई में मीरा ने चैटजीपीटी और DALL-E जैसे क्रांतिकारी प्रोडक्ट के डेवलपेंट की जिम्मेदारी संभाली। अब उन्हें अंतरिम सीईओ बनाया गया है।

ओपनएआई ने मीरा की नियुक्ति को लेकर एक बयान में कहा है कि उनके लंबे कार्यकाल, एआई मैनेजमेंट में अनुभव और कंपनी के साथ घनिष्ठ जुड़ाव को देखते हुए बोर्ड का मानना है कि वह अंतरिम सीईओ की भूमिका के योग्य हैं। हालांकि स्थायी सीईओ की खोज फिलहाल जारी रहेगी।

Comments

Latest