कौन हैं लीना नायर, नामी कंपनी की वैश्विक CEO बनने का कैसा रहा सफर?
भारतीय मूल की लीना नायर में आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने का जुनून बचपन से ही रहा है। यही वजह है कि जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया है। जनवरी 2022 में फ्रांसीसी लग्जरी फैशन हाउस 'चैनल' (CHANEL) की पहली भारतीय मूल की वैश्विक सीईओ बनी थीं। इससे पहले वह प्रतिष्ठिति यूनिलीवर कंपनी में 30 साल तक काम कर चुकी हैं। लीना वर्तमान में लंदन स्थित दुनिया के अग्रणी ब्रांड की चैनल की कमान संभाली रखी है, जिसका कारोबारी साम्राज्य 1,28,000 करोड़ रुपये का है।
@LeenaNairHR and CHANEL Great initiative and leadership Leena. Best wishes. Jacques 🙂 https://t.co/fjh7jXsmO6
— Jacques BERTRAND (@Jacques02473688) June 27, 2023
54 साल की इस बिजनेस एक्जीक्यूटिव का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर में हुआ था। भारतीय राजनेता के कार्तिकेयन की बेटी लीना नायर ने महाराष्ट्र के सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने 1992 में एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से स्वर्ण पदक विजेता के रूप में मानव संसाधन में एमबीए पूरा किया।