सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज से गायब हुए 600 मिलियन डॉलर, जांच के घेरे में एक भारतीय भी

क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के क्रैश होने की जांच के घेरे में भारतीय मूल के निषाद सिंह भी आ गए हैं। माना जा रहा है कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज वित्तीय धांधली का शिकार हो गया और अंततः क्रैश हो गया। बताया जाता है कि निषाद सिंह एफटीएक्स संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड (30) के नजदीकी थे।

एफटीएक्स को अनधिकृत लेनदेन से 600 मिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। Photo by Jonathan Borba / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निषाद सिंह एफटीएक्स संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड के साथ रहते थे। उनके साथ 9 अन्य लोग भी रहते थे। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि एक्सचेंज के मैचिंग इंजन और फंड्स को नियंत्रित करने का काम मुख्य तकनीकी अधिकारी गैरी वांग, निषाद और सैम कोड ही करते थे।