भारत में स्टार्टअप काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में एक चर्चा का विषय भी बन गया है। ऐसे में भारत सरकार ने अनिवासी भारतीयों यानी एनआरआई और भारतीय मूल के व्यक्तियों यानी पीआईओ धारकों को स्टार्टअप में योगदान के साथ-साथ अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।
इस वक्त भारत में 77,000 से भी अधिक स्टार्टअप हैं और इनमें 105 यूनिकॉर्न हैं यानी जिनकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार का मानना है कि यह एनआरआई और पीआईओ को भारत में अवसरों के तौर पर प्रेरित या प्रोत्साहित कर सकता है।