कैल्गरी के दिवंगत विधायक मनमीत भुल्लर के सम्मान में कौन सा विधेयक पेश हुआ?

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की सरकार ने बीते दिनों एक विधेयक पेश किया है। यह विधेयक कैल्गरी-मैक्कॉल विधानसभा के नाम को दिवंगत विधायक मनमीत सिंह भुल्लर के सम्मान में 'कैल्गरी-भुल्लर-मैक्कॉल' करने के लिए लाया गया है। भुल्लर की नवंबर 2015 में हाईवे पर हुए एक हादसे में मौत हो गई थी।

इस विधेयक को भुल्लर की छठी जयंती के एक सप्ताह बाद लाया गया है। 35 वर्षीय मनमीत सिंह भुल्लर हादसे का शिकार तब हुए थे जब वह क्वीन एलिजाबेथ हाईवे पर रेड डियर के पास एक भटके मोटरसाइकिल सवार की सहायता करने के लिए रुके थे। इसी दौरान उन्हें एक सेमी-ट्रक ने टक्कर मार दी थी।