कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की सरकार ने बीते दिनों एक विधेयक पेश किया है। यह विधेयक कैल्गरी-मैक्कॉल विधानसभा के नाम को दिवंगत विधायक मनमीत सिंह भुल्लर के सम्मान में 'कैल्गरी-भुल्लर-मैक्कॉल' करने के लिए लाया गया है। भुल्लर की नवंबर 2015 में हाईवे पर हुए एक हादसे में मौत हो गई थी।
Manmeet Bhullar served as an MLA in northeast Calgary from 2008 until his tragic death in 2015 while helping someone in need. If passed, Bill 87 will rename the Calgary-McCall constituency to Calgary-Bhullar-McCall to honour his contributions and legacy. https://t.co/rZkkOWPKvg pic.twitter.com/R1kH2FZcxq
— Alberta Government (@YourAlberta) November 30, 2021
इस विधेयक को भुल्लर की छठी जयंती के एक सप्ताह बाद लाया गया है। 35 वर्षीय मनमीत सिंह भुल्लर हादसे का शिकार तब हुए थे जब वह क्वीन एलिजाबेथ हाईवे पर रेड डियर के पास एक भटके मोटरसाइकिल सवार की सहायता करने के लिए रुके थे। इसी दौरान उन्हें एक सेमी-ट्रक ने टक्कर मार दी थी।