भारतीय मूल की युवती की कनाडा में हत्या के बाद परिजन बोले, हमें इंसाफ चाहिए
कनाडा में भारतीय मूल की 21 वर्षीय युवती पवनप्रीत कौर को गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उसके परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में अपनी बेटी को कनाडा भेजकर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसका हमें जिंदगी भर अफसोस रहेगा। पवनप्रीत के पिता देविंदर कौर ने कहा कि मेरी बेटी तो वापस नहीं आ सकती लेकिन उसे इंसाफ जरूर मिलना चाहिए।
PUNJABI VERSION: Investigators release new video and appeal for witnesses in Mississauga Homicide Investigation. Anyone with information is encouraged to reach out to investigators at 905-453-3311 x3205 or @PeelCrimeStopp
— Peel Regional Police (@PeelPolice) December 8, 2022
Please watch video: https://t.co/QuE5VWj5ln
गौरतलब है कि पवनप्रीत की 3 दिसंबर को कनाडा में मिसीसौगा के पेट्रो कनाडा गैस स्टेशन पर एक के बाद एक कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पवनप्रीत ब्रैम्पटन में रहती थी। पंजाब में जन्मी पवनप्रीत 18 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए कनाडा चली गई थी। अब उसकी हत्या से परिवार सदमे में है। पवनप्रीत के पिता देविंदर को अफसोस है कि उन्होंने उसे कनाडा क्यों भेजा।