कनाडा में बढ़ते घृणा अपराधों के बीच भारतीय बोले, हम यहां ज्यादा सुरक्षित

उत्तरी अमेरिका में पिछले कुछ समय में भारतीयों के साथ नफरती अपराधों में बढ़ोतरी के बीच कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के कई लोगों और छात्रों का कहना है कि वे खुद को यहां ज्यादा महफूज महसूस करते हैं। कनाडा के लोग बहुत अच्छे हैं और अपराधों में भी कोई खास इजाफा नहीं हुआ है।

बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में हाल के समय में कुछ तल्खी आई है। Photo by Nathaniel Bowman / Unsplash

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कम्युनिटी एक्टिविस्ट और नेटवर्क टु एलिमिनेट वॉयलेंस इन रिलेशनशिप के संस्थापाक बलवीर गुर्म कहते हैं कि कनाडा एक शांतिप्रिय देश है। हमारे पूर्वज जब पिछली सदी में यहां आए थे, तब के मुकाबले हम लोग अब खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।