उत्तरी अमेरिका में पिछले कुछ समय में भारतीयों के साथ नफरती अपराधों में बढ़ोतरी के बीच कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के कई लोगों और छात्रों का कहना है कि वे खुद को यहां ज्यादा महफूज महसूस करते हैं। कनाडा के लोग बहुत अच्छे हैं और अपराधों में भी कोई खास इजाफा नहीं हुआ है।
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कम्युनिटी एक्टिविस्ट और नेटवर्क टु एलिमिनेट वॉयलेंस इन रिलेशनशिप के संस्थापाक बलवीर गुर्म कहते हैं कि कनाडा एक शांतिप्रिय देश है। हमारे पूर्वज जब पिछली सदी में यहां आए थे, तब के मुकाबले हम लोग अब खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।