Skip to content

कनाडा में बढ़ते घृणा अपराधों के बीच भारतीय बोले, हम यहां ज्यादा सुरक्षित

भारत और कनाडा के रिश्तों में हाल के समय में कुछ तल्खी आई है। इसकी प्रमुख वजह हिंदुओं से जुड़ी संपत्तियों को निशाना बनाया जाना और पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में हुआ जनमत संग्रह है। पिछले महीने कनाडा के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे।

Photo by Priscilla Du Preez / Unsplash

उत्तरी अमेरिका में पिछले कुछ समय में भारतीयों के साथ नफरती अपराधों में बढ़ोतरी के बीच कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के कई लोगों और छात्रों का कहना है कि वे खुद को यहां ज्यादा महफूज महसूस करते हैं। कनाडा के लोग बहुत अच्छे हैं और अपराधों में भी कोई खास इजाफा नहीं हुआ है।

Camping Canada Mug
बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में हाल के समय में कुछ तल्खी आई है। Photo by Nathaniel Bowman / Unsplash

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कम्युनिटी एक्टिविस्ट और नेटवर्क टु एलिमिनेट वॉयलेंस इन रिलेशनशिप के संस्थापाक बलवीर गुर्म कहते हैं कि कनाडा एक शांतिप्रिय देश है। हमारे पूर्वज जब पिछली सदी में यहां आए थे, तब के मुकाबले हम लोग अब खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest