ब्रिटिश करी अवार्ड्स में भारत को मारा 'नस्लीय ताना'! TV स्टार ने कर दी खिंचाई
ब्रिटिश भारतीय टीवी प्रस्तोता डॉ. रंज सिंह ने हाल ही में ब्रिटिश करी अवार्ड्स-2022 में भारत को लेकर 'नस्लवादी मजाक' बनाए जाने की तीखी आलोचना की है। भारत को लेकर ये मजाक ऐसे समय किया गया है, जब हाल ही में जनगणना के आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय लोगों का समूह यूनाइटेड किंगडम में सबसे बड़ा गैर-श्वेत जातीय समूह है।
And here’s the offending clip…
— Gavin Ramjaun (@GavinROfficial) November 30, 2022
‘how comes India doesn’t have a team at the World Cup?… because every time they get a corner they wanna open up a shop’ #BritishCurryAwards @DrRanj
😳😳😳 https://t.co/xdsio2YYip pic.twitter.com/9lMB4EXe81
नेशनल हेल्थ सर्विस के 43 वर्षीय डॉक्टर सिंह ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें एक श्वेत प्रस्तुतकर्ता मंच पर कह रहे हैं, "भारत कभी विश्व कप क्यों नहीं जीत पाया? क्योंकि हर बार जब उन्हें कॉर्नर मिलता है तो वो वहां दुकान खोल लेते हैं!