Skip to content

अफ्रीकी-अमेरिकी दूल्हे ने भारतीय दुल्हन को 'रुला' दिया, मसला शानदार है

वीडियो में दूल्हे को मलयालम और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में शादी से जुड़ी कसमें या कहें की प्रतिज्ञा आदान-प्रदान करते देखा जा सकता है। शुरुआत में अफ्रीकी-अमेरिकी अंग्रेजी में बोलता है और फिर धीरे धीरे मलयालम पर पहुंच जाता है।

सोशल मीडिया कमाल की जगह है, जहां दो प्यार करने वाले मिलते हैं और जश्न पूरी दुनिया मनाती है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफ्रीकी-अमेरिकी पति और भारतीय मूल की पत्नी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी खास वजह यह है कि अफ्रीकी अमेरिकी पति अपनी दुल्हन के साथ उसकी मूल भाषा मलयालम में शादी की कसमें खाता है। इस नव युगल के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं।

जेनोवा जूलियन ने हाल ही में डैनजेल ए प्रायर के साथ अपनी शादी की पोस्टिंग करते हुए इंस्टाग्राम पर इस यादगार वीडियो को साझा किया है। कैप्शन में लिखा है कि मेरे पति ने मेरी मातृभाषा मलयालम में शादी की प्रतिज्ञाओं का पार्ट सीखा था और शादी के दौरान उसे कहा। मैं खुशी के मारे रो रही हूं।

वीडियो में दूल्हे को मलयालम और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में शादी से जुड़ी कसमें या कहें की प्रतिज्ञा आदान-प्रदान करते देखा जा सकता है। हालांकि अपनी पत्नी के साथ खड़े होकर दूल्हे ने सभी कसमें पढ़ने के लिए हाथ में फोन लिया हुआ है ताकि वह उसे पढ़कर बोल सके।

शुरुआत में अफ्रीकी-अमेरिकी अंग्रेजी में बोलता है और फिर धीरे धीरे मलयालम पर पहुंच जाता है और कहता है कि मुझे अपनी पत्नी मिल गई है। मैं यहां थोड़ी मलयालम बोलने वाला हूं। इसके बाद वह मलयालम में प्रतिज्ञाओं का अनुवाद करते हुए कहता है कि मुझे प्रभु का अनुग्रह मिला है। मैं तुमसे प्यार करता हूं। वहीं शादी में मौजूद मेहमान यह सुनकर ताली बजाने लगते हैं।

बता दें कि अब तक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 9,000 से अधिक लाइक और 300 से अधिक टिप्पणियां मिल चुकी हैं। टिप्पणियों के जरिए यूजर्स नव युगल को शुभकामनाएं दे रहे हैं और सकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मलयालम जिसे सबसे कठिन भाषा के रूप में जाना जाता है, उसे इतना सरलता के साथ बोलना... काफी दिलचस्प दिखाई देता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि वाह आपके पति की ओर से इतना प्यार। आप दोनों को वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Comments

Latest