भारतीय-अमेरिकी किशोरी को मिला प्रतिष्ठित 'डेली प्वाइंट ऑफ लाइट अवार्ड'

वाशिंगटन के इंगलमूर हाईस्कूल की भारतीय-अमेरिकी छात्रा सानिका दातर को हाल ही में अपने गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से किए कार्यों के लिए डेली प्वाइंट ऑफ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दातर के कार्यों को राज्य और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर पहचाना गया है।

इस अवार्ड की स्थापना साल 1989 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने की थी। इसका उद्देश्य अपने समय और प्रयासों के जरिए समुदाय को बेहतर बनाने बनाने का काम करने वाले असाधारण लोगों को सम्मानित करना है। दातर ने अपने एनजीओ स्पेस फॉर यूथ के जरिए कुछ ऐसा ही किया है।