युवाओं में देशभक्ति जगाएंगे विवेक रामास्वामी, शुरू की नई छात्रवृत्ति
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार विवेक रामास्वामी ने 250,000 डॉलर की भारी भरकम रकम से नया छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य युवा अमेरिकियों के बीच राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना है क्योंकि विवेक का मानना है कि देश में देशभक्ति की भावना कम हो रही है।
This morning, @VivekGRamaswamy announced the American Identity Scholarship (run by Incubate Debate). It awards 10 high school students with $25,000 each for explaining "what it means to be an American" in a two-minute video.
— Incubate Debate (@Incubatedebate) July 5, 2023
Students can apply today: https://t.co/qlIw0iU4Ug pic.twitter.com/WndEcPNK2X
इस छात्रवृत्ति की आवश्यकता के बारे में बताते हुए रामास्वामी ने उन अध्ययनों का हवाला दिया जो युवा पीढ़ी में अमेरिकी गौरव की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हैं। निष्कर्षों के अनुसार जेनेरेशन जेड में से केवल 16 प्रतिशत युवा कहते हैं कि उन्हें अमेरिकी होने पर गर्व है जबकि टिकटॉक पर मौजूद 60 प्रतिशत किशोर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बजाय वोट देने का अधिकार छोड़ना पसंद करते हैं।