Skip to content

कहां पर है बुलेट बाबा का मंदिर, क्या है मनोकामना पूरी करने वाली एनफील्ड की कहानी?

क्या आपने किसी मोटर साइकिल के नाम पर बना कोई मंदिर देखा है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड बुलेट के बारे में जिसका मंदिर राजस्थान में स्थित है। कहा जाता है कि अगर आप पाली-जोधपुर हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो आपको इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए।

Photo by Pandav Tank / Unsplash

आपने लोगों को अलग-अलग भगवानों की पूजा करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी मोटर साइकिल की पूजा होते हुए देखी है? इतना ही नहीं क्या आपने किसी मोटर साइकिल के नाम पर बना कोई मंदिर देखा है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड बुलेट के बारे में जिसका मंदिर राजस्थान में स्थित है। यहां राइडर्स के साथ देश भर से बड़ी संख्या में लोग पूजा करने आते हैं।

यह मंदिर जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर और पाली से 20 किलोमीटर दूर है। 

हम बात कर रहे हैं ओम बन्ना धाम या बुलेट बाबा मंदिर की जो जोधपुर-पाली एक्सप्रेस-वे एनएच-62 पर स्थित है। यह मंदिर जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर और पाली से 20 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर में किसी भगवान की मूर्ति नहीं बल्कि 350 सीसी की एक बुलेट स्थापित है जिसकी पूजा की जाती है। इस रिपोर्ट में पढ़िए इसी अद्भुत मंदिर के बारे में और जानिए कि क्यों यह दुनिया में अपनी तरह का अकेला मंदिर है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest