आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के फूलों से बनी अगरबत्ती अगले महीने से भक्तों को मिल सकेंगी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने हाल ही में बताया कि पूजा के लिए मंदिर के फूलों से बनी अगरबत्ती सितंबर से बेची जाएंगी। टीटीडी कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इन अगरबत्तियों को बिक्री के लिए तिरुमाला के लड्डू काउंटर, नारियल काउंटर, गोशाला, तिरुचनूर में श्री पद्मावती मंदिर, श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर, विष्णु निवासम और श्रीनिवासम में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मंदिर निकाय ने बेंगलुरु स्थित 'दर्शन इंटरनेशनल लिमिटेड' के सहयोग से तिरुपति में अगरबत्ती का निर्माण शुरू किया है। टीटीडी ने 15 प्रकार के पंचगव्य उत्पादों के उत्पादन के लिए कोयंबटूर स्थित आशीर्वाद कंपनी के साथ भी करार किया है।