पूर्व राजदूत और अनुभवी राजनयिक विक्रम मिसरी को भारत का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। वह पंकज सरण की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त कर रहा है। तीन साल तक चीन के राजदूत रहे विक्रम मिसरी अपनी नई भूमिका में एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे।
चीन के राजदूत के रूप में मिसरी का तीन साल का कार्यकाल इसी महीने पूरा हुआ था। इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच संबंध पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद की वजह से जब अपने सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में थे तब विक्रम मिसरी की नियुक्ति बीजिंग में ही थी।