भारतीय विदेश सेवा के 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम के दोराईस्वामी को भारतीय समय अनुसार मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत हैं।भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि दोरईस्वामी के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। दोराईस्वामी ने भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले एक साल तक पत्रकारिता की।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की है। 1992-1993 तक नई दिल्ली में अपना सेवाकालीन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, दोरईस्वामी को मई 1994 में हांगकांग में भारतीय दूतावास में तीसरा सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने हांगकांग में चीनी विश्वविद्यालय के न्यू एशिया येल-इन-एशिया भाषा स्कूल में चीनी भाषा में डिप्लोमा पूरा किया। सितंबर 1996 में उन्हें बीजिंग में भारतीय दूतावास में नियुक्त किया गया, जहां वह लगभग चार साल तक तैनात रहे।