यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने वीना रेड्डी को अपना मिशन निदेशक नियुक्त किया है। यूएसएआईडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वीना रेड्डी ने हमारे मिशन निदेशक के रूप में शपथ ली है। वह यूएसएआईडी और भारत के बीच नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी। इनका लक्ष्य अमेरिका और भारत के बीच अपने अनुभवों का लाभ उठाकर विकास को आगे बढ़ाना है।"

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, "वीना रेड्डी को मिशन निदेशक बनने पर बधाई। भारत और यूएसएआईडी की साझेदारी में इतनी क्षमता है कि ना सिर्फ अमेरिका और भारत, बल्कि पूरे विश्व में रहने वाले लोगों के जीवन के स्तर को बेहतर कर सके।"