भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर के उरी के अग्रिम इलाकों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया। भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें आतंकवादियों को भारतीय सीमा में पार करने का प्रयास करते हुए दिखाया गया था।
3 दिन में 4 बार पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो #IndianArmyPeoplesArmy pic.twitter.com/IxAGgBi2em
— इंडियन स्टार (@IndianStarHindi) August 26, 2022
भारतीय सेना द्वारा जारी की गई वीडियो में दिखाया गया है कि तीनों आतंकवादी लंबे शॉट लेंस का उपयोग कर रहे थे। भारतीय सेना ने उरी के कमालकोट सेक्टर में मदियान नानक पोस्ट के पास इन तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। मिली जानकारी के अनुसार भारत में एलओसी के अग्रिम इलाकों में 25 अगस्त को सुबह लगभग 08.45 बजे आतंकवादियों के साथ सीधा सामना हुआ। भारी गोलीबारी हुई जिसमें सेना ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया।