न्यूयॉर्क में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान नाचते हुए भारतीय अमेरिकियों का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। अमेरिकी कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार रहे सूरज पटेल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था।
And we danced like rockstars pic.twitter.com/qFQQpotbYu
— Suraj Patel (@surajpatelnyc) September 24, 2022
यह वीडियो उनके भाई की शादी का है जिसमें पुरुषों को गुलाबी पगड़ी और महिलाओं को पारंपरिक परिधान पहने नाचते-झूमते देखा जा सकता है। बारात निकासी के दौरान न्यूयॉर्क की एक सड़क बंद करवा दी गई थी। इसके बाद शादी में शामिल लोग पंजाबी गानों पर जमकर नाचे।