अमृतसर यूनिवर्सिटी के VC के काम को लंदन से मिली तारीफ, रॉयल कॉलेज ने दी फेलोशिप
भारत के पंजाब राज्य स्थित अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जसपाल सिंह संधू को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन में फेलोशिप के लिए चुना गया है। विश्वविद्यालय सिस्टम में स्पोर्ट्स मेडिसिन शुरू करने में अहम भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। संधू को भारत में स्पोर्ट्स मेडिसिन का पहला प्रोफेसर भी माना जाता है।
Congratulations to Dr Jaspal Singh Sandhu, Vice Chancellor Guru Nanak Dev University for being elected as the Fellow of the Royal College of Physicians, London @gndu_amritsar @SurjitPatar @PAU_LDH @MP_SanjeevArora @naunihal_ips @punjabiuniv @punjabuniversity @JassiKhangura pic.twitter.com/DfVG8yRu4i
— Harpreet Sandhu (@iamhsandhu8) January 21, 2023
बता दें कि रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन की स्थापना 1518 में किंग हेनरी VIII के रॉयल चार्टर द्वारा की गई है। यह सार्वजनिक स्वास्थ्य को आकार देने और स्थापित मानकों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला सबसे पुराना कॉलेज है।