हाल ही में अमेरिका में मौजूद वैश्विक संगठन ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजन (जीओपीआईओ) ने प्रख्यात भारतीय अमेरिकियों को सामुदायिक सेवा में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी डॉ. वीके राजू को चिकित्सा के क्षेत्र, उद्यमिता में डॉ. विक्रम राया, शिक्षा में राम बी गुप्ता, नवाचार और अनुसंधान में कोरक रे, पत्रकारिता में इंद्रजीत एस सलूजा, मीडिया में नीलिमा मेहरा, विनीता तिवारी को कला और संस्कृति में व जेनेथा रेड्डी को वकालत में परोपकार में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।