भारतीय मूल के वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप को यूए-इंडिया बिजनेस काउंसिल (UIBC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसकी मूल संस्था 'यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स' ने हाल में उनको यह जिम्मेदारी देने का एलान किया। केशप ने भारत की राजधानी नई दिल्ली में अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी।
अतुल केशप की नियुक्ति को लेकर यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय प्रभाग के प्रमुख मायरोन ब्रिलियंट ने कहा कि हम यूएसआईबीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में राजदूत केशप को पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि केशप की गहन विशेषज्ञता और गहरा वैश्विक नेटवर्क हमारे संगठन को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा।