भारतीय-अमेरिकी प्रौद्योगिकी नेता और उद्यमी वेंकट श्रीनिवासन 'सेफ वाटर नेटवर्क' (Safe Water Network) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से जुड़े हैं। यह न्यूयॉर्क का एक गैर लाभकारी संगठन (NGO) है जो वैश्विक जल संकट के लिए सुलभ, सस्ते और आर्थिक रूप से संभव समाधान विकसित करने के लिए काम करता है।
सफल उद्यमी और निवेशक वेंकट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। वह इनोस्पार्क वेंचर्स (Innospark Ventures) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। इनोस्पार्क वेंचर्स शुरुआती दौर के एआई आधारित स्टार्टअप को वित्तीय मदद उपलब्ध कराती है और उनमें निवेश करती है।