Skip to content

इस संगठन से जुड़कर वैश्विक जल संकट का हल निकालेंगे वेंकट श्रीनिवासन

वेंकट श्रीनिवासन ने कहा कि संगठन का एंड-टू-एंड डिजिटल ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म खासतौर पर काफी प्रभावी है। यह घाना और दुनिया के बाकी देशों में सतत जल आपूर्ति को लेकर 'गेम चेंजर' साबित हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म को अभी विकसित किया जा रहा है।

भारतीय-अमेरिकी प्रौद्योगिकी नेता और उद्यमी वेंकट श्रीनिवासन 'सेफ वाटर नेटवर्क' (Safe Water Network) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से जुड़े हैं। यह न्यूयॉर्क का एक गैर लाभकारी संगठन (NGO) है जो वैश्विक जल संकट के लिए सुलभ, सस्ते और आर्थिक रूप से संभव समाधान विकसित करने के लिए काम करता है।

सफल उद्यमी और निवेशक वेंकट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। वह इनोस्पार्क वेंचर्स (Innospark Ventures) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। इनोस्पार्क वेंचर्स शुरुआती दौर के एआई आधारित स्टार्टअप को वित्तीय मदद उपलब्ध कराती है और उनमें निवेश करती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest