भारत की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल को कनाडा-इंडिया फाउंडेशन ने हाल ही में आयोजित अपने 12वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया है। इस अवार्ड के तहत 50,000 डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) की राशि दी जाती है। अग्रवाल ने इस रकम को कनाडा की एक हेल्थ चैरिटी संस्था को दान कर दिया जो भारतीय मूल के लोगों के लिए काम करती है।
सितारों से भरे इस गाला इवेंट में ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड, कई मंत्री और भारतीय महावाणिज्य दूत अपूर्वा श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। अवार्ड स्वीकार करते हुए माइनिंग टायकून अग्रवाल ने देश में 16 लाख सदस्यों वाले मजबूत भारतीय-कनाडाई समुदाय की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासियों के बीच जैसी एकजुटता मैंने कनाडा में देखी है, वैसी दुनिया में और कहीं नहीं दिखी।