वेदांत को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी ये जिम्मेदारी तो मिली खूब वाह-वाही
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नया इतिहास बनाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश नीति से जुड़े मसलों पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।
Hosted my first Daily Press Briefing at the podium today. The Briefing is an important way we stay accountable to U.S. citizens and helps protect our democracy. You have a right to know about the events and policies that shape your life. pic.twitter.com/8RsacKaDJp
— Vedant Patel (@StateDeputySpox) September 6, 2022
पटेल के साथियों का कहना है कि उन्होंने बहुत ही प्रोफेशनल और साफ-सुथरे तरीके से पत्रकारों के सामने मंत्रालय का पक्ष रखा। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस इन दिनों छुट्टी पर हैं। ऐसे में 33 वर्षीय पटेल को विदेश मंत्रालय के फोगी बॉटम मुख्यालय में मंगलवार को न्यूज कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी गई।