डिजाइनर वैशाली शनदंगुले पेरिस हॉट कॉचर वीक (Paris Haute Couture Week) में श्रीगणेश (debut) करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। 43 वर्षीय वैशाली ने 17 साल की उम्र में अपने घर से बाहर कदम रखा था, उस समय डिजाइनिंग के बारे में सोचा भी नहीं था। उन्हें बस इतना पता था कि विदिशा से बाहर निकलकर दुनिया को एक्सप्लोर करना है।
एक बिल्डर के ऑफिस में 500 रुपये प्रतिमाह वेतन पर ऑफिस असिस्टेंट से काम शुरू करने वाली वैशाली ने अब भारत की पहली महिला डिजाइनर और राहुल मिश्रा के बाद दूसरी डिजाइनर होने का गौरव हासिल कर लिया है। यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था।