अब इस देश में 'भारतीय' सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, दवा में था खतरनाक केमिकल
उज्बेकिस्तान सरकार ने एक भारतीय दवा कंपनी का कफ सिरप पीने से देश में 18 बच्चों की मौत का दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन बच्चों ने नोएडा की मैरियन बायोटेक के बनाए डॉक-1 मैक्स सिरप का सेवन किया था। इससे पहले अफ्रीकी देश गांबिया में एक अन्य भारतीय दवा कंपनी का कफ सीरप पीने से 66 बच्चों की मौत का दावा किया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने उज्बेकिस्तान में दवा कंपनी के प्रतिनिधियों समेत कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू किए जाने की जानकारी दी है।
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐍𝐨𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐔𝐳𝐛𝐞𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧-𝐌𝐚𝐫𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐢𝐨𝐭𝐞𝐜𝐡 𝐂𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐒𝐲𝐫𝐮𝐩 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 https://t.co/CwqCbEyEWY pic.twitter.com/syji3nHrQT
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 29, 2022
उज्बेक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि जान गंवाने वाले बच्चों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक-1 मैक्स का 2-7 दिनों तक सेवन किया था। उन्होंने 2.5 से 5 मिलीलीटर दवा दिन में 3 से 4 बार ली थी जो कि बच्चों की मानक खुराक से ज्यादा है।