उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन कोएचएनए (CoHNA) ने फोर्ड्स के अल्बर्ट पैलेस में अपना पहला आधिकारिक फंडरेजर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गठबंधन ने अपनी परियोजनाओं के समर्थन के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जुटा ली।
उत्तरी अमेरिका के हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले इस जमीनी स्तर के वकालत समूह का कहना है कि इसका मिशन हिंदू समुदाय के सामूहिक हितों की रक्षा करना, उनके सामने आने वाले मुद्दों पर काम करना और हिंदू विरासत व परंपरा के बारे में जनता को शिक्षित करना है।