केदारनाथ की यात्रा होगी आसान, 1200 करोड़ की लागत से बनेगा रोपवे

देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ धाम में पर्यटकों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने रोपवे बनाने का फैसला किया है। इससे तीर्थयात्रियों को यात्रा में काफी आसानी हो सकेगी। यह रोपवे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से केदारनाथ मंदिर के बीच बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोपवे 13 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर 1200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

रोपवे 13 किलोमीटर लंबा होगा जो सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच बनेगा। Photo by Harsh Rajpoot / Unsplash

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) ने रोपवे बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। राज्य के वन्यजीव बोर्ड ने जून में ही इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी लेकिन राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) से अंतिम मंजूरी का इंतजार था। दरअसल पर्यावरणविद नाजुक हिमालयी क्षेत्र में इस तरह के कदम का कड़ा विरोध कर रहे थे।