UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पर चलेगा स्विट्जरलैंड में क्रिमिनल केस? जानें मामला

भारत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्विटजरलैंड में आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल योगी के खिलाफ यूपी में नागरिकता कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनों को बेरहमी से दबाने का अभियान चलाकर मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप लगाते हुए गुएर्निका 37 चैंबर्स ने स्विस फेडरल प्रोसीक्यूटर कार्यालय में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

CAA विरोधी प्रदर्शनों की सांकेतिक तस्वीर (साभार सोशल मीडिया)

यह शिकायत स्विट्जरलैंड के दावोस में 16 से 20 जनवरी तक चल रहे विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान दी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं। गुएर्निका-37 वकीलों का एक विशेष चैंबर है जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विशेषज्ञता रखने वाले बैरिस्टर और अंतर्राष्ट्रीय वकीलों को एक मंच पर लाता है। योगी के खिलाफ शिकायत में उन पर दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश में मानवता के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत के लिए स्विस आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 264 में दिए गए सार्वभौमिक क्षेत्राधिकार के सिद्धांत को आधार बनाया गया है।