एक किराना स्टोर में लूट की कोशिश के दौरान भारतीय-अमेरिकी स्टोर मालिक सतनाम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में यूटा शहर के एक किशोर को सजा सुनाई गई है। जिस रात ये वारदात हुई थी उस रात सिंह अपने एक कर्मचारी के स्थान पर काम करने आए थे।
घटना में शामिल रहे 16 वर्षीय एंटोनियो गियानी गार्सिया ने अभियोजकों के साथ एक समझौते के तहत सिंह की मौत में एक अवैध रूप से बंदूक चलाने और डकैती का दोष स्वीकार किया है। उसे पांच-पांच साल की दो सजा सुनाई गई हैं।