यूटा सीनेट और हाउस ने सिख समुदाय के सम्मान में पारित किया यह प्रस्ताव
पश्चिमी अमेरिका स्थित यूटा राज्य की विधानसभा ने 'दुनिया भर में उत्पीड़न और भेदभाव' का सामना करने के बावजूद मानवता की सेवा और योगदान को देखते हुए सिख समुदाय के सम्मान में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। Kutv ने बताया कि यह प्रस्ताव प्रतिनिधि एंजेला रोमेरो और सीनेटर लूज एस्किमिला ने पेश किया गया था जिसे पिछले सप्ताह पारित किया गया।
The Senate unanimously passed H.J.R 4, a resolution highlighting the history and significant contributions of the Sikh community. We were joined by members of Utah's Sikh community as well as those from India and other parts of the world. #utpol #utleg pic.twitter.com/yv4KAMUg25
— Utah Senate (@utahsenate) February 1, 2023
यूटा सीनेट ने ट्वीट किया कि सिख समुदाय के इतिहास और महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने वाला एक प्रस्ताव HJR (हाउस जॉइंट रेजोल्यूशन) 4 सीनेट ने सर्वसम्मति से पारित किया है। सीनेट ने कहा कि हम यूटा के सिख समुदाय के साथ ही भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से जुड़े रहे हैं।