Skip to content

USIBC की अध्यक्ष निशा बिस्वाल बोलीं, मजबूत हो रहे हैं भारत-अमेरिका संबंध

अमेरिका में इस बार बड़े स्तर पर दिवाली मनाए जाने के कार्यक्रमों को लेकर निशा बिस्वाल ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय अमेरिकी लोग अमेरिका की सांस्कृतिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन के हर पहलू से जुड़े हुए हैं।

साल 2013 से 2017 तक दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की सहायक सचिव रहीं निशा बिस्वाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में सबसे प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी चेहरों में से एक थीं। इस समय बिस्वाल की भूमिका अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की अध्यक्ष और यूनाइटेड स्टेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स में दक्षिण एशिया के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर जलवायु, सततता और वैश्विक सुरक्षा समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर रणनीतिक निर्देश उपलब्ध कराना है।

बिस्वाल ने हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध अगले मोर्चे के लिए तैयार हैं। 

हाल ही में बाइडन प्रशासन में भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ती संख्या के साथ भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर बिस्वाल ने भारतीय दैनिक अखबार टाइम्स आफ इंडिया से खास बातचीत की। बिस्वाल ने कहा कि हमने पहले बराक ओबामा के प्रशासन में भी भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ती संख्या देखी थी और बाइडन प्रशासन में भी यह रुख जारी है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भी भारतीय-अमेरिकियों की अच्छी खासी संख्या थी। निशा बिस्वाल कहती हैं कि ऐसा रुख इसलिए दिख रहा है क्योंकि अमेरिका की आबादी और इसकी संरचना को प्रतिबिंबित करने के लिए अमेरिका की सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के दृष्टिकोण, अनुभव और पृष्ठभूमि के लोगों को साथ लाने पर जबरदस्त ध्यान दिया गया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest